नोएडा, नवम्बर 17 -- रबूपुरा। फूल विहार मोहल्ला में संदिग्ध बुखार से एक और किशोर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग की तरफ से सोमवार को मोहल्ले में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया गया। चिकित्सकों की टीम ने 103 लोगों की जांच की और लक्षणों के आधार पर दवाइयां बांटी। इस दौरान 11 लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए जिम्स अस्पताल भेजे गए। मोहल्ला निवासी रवि के 15 वर्षीय पुत्र विशेष की शनिवार को बुखार से मौत हो गई थी। इससे पहले 15 वर्षीय किशोरी और एक सात साल के बच्चे की भी पिछले दिनों संदिग्ध बुखार के चलते मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों ने डेंगू के चलते बच्चों की मौत होने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...