पाकुड़, अगस्त 29 -- पाकुड़िया। प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत भवन में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एकीकृत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया बसंती हांसदा ने किया। उद्घाटन के दौरान मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविर से वैसे मरीजों को लाभ होगा जो अस्पताल नहीं जा पाते हैं। कैंप में एचआईबी, निमोनिया सिफलिश, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, ट्यूबरक्लोसिस आदि अन्यान्य बीमारियों का निःशुल्क जांच की गई। इसके अलावे सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई एवं उसका ईलाज भी किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में जिला से आई टीम में शिवनारायण यादव एवं सीएचसी से डॉ. प्रीतम, सीएचओ पॉलिना सोरेन, एएनएम रेबेका मसीह, लिपिक नित्य कुमार पाल, एंजेला मुर्मू, लैब टेक्नीशियन अटल बिहारी, विनोद टुडू नूर आलम ने मिलकर जांच एवं चिकित्सा ...