लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को फरधान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कैंप मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक मंजू त्यागी ने सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ करते हुए उद्घाटन किया। आयोजित किए गए स्वास्थ्य कैंप में रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। कैंप में बाल रोग के 132 बच्चे, दंत रोग के 98, नेत्र रोगों के 94 , मानसिक रोग के 108 , नाक कान गला के 116, त्वचा रोग 218, स्त्री रोग 96, गैर संचारी रोग से संबंधित 216, मरीजों सहित अन्य बीमारियों के 231 मरीजों का इलाज किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने बताया कि कैंप में भारी संख्या में मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा करके दवाइयां ली‌। साथ ही आयोजित कैंप में 119 आधार कार्ड एवं 54 आयुष्...