अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विक्रम कॉलोनी स्थित कांता हॉस्पिटल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका गर्ग ने दर्जनों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभिभावकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में ही सही खानपान अपनाने से बच्चे भविष्य में कई बीमारियों से बच सकते हैं। डॉ. प्रवीन गर्ग ने भी अभिभावकों को बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मौसमी बीमारियों से बचाव और टीकाकरण की अनिवार्यता पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों को अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है। स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता भी जरूरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...