गंगापार, जुलाई 30 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से छतवा गॉव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहीं प्रधान छतवा कंचन मिश्रा ने कहाकि स्वास्थ्य ही धन है। इस संसार में धन से सब कुछ खरीदा जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य नहीं खरीदा जा सकता। मनुष्य को चाहिए कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहे। हमेशा सुपाच्य भोजन करे, नियम संयम बनाये रखे। इस अवसर पर उपस्थित रही, स्वास्थ्य विभाग की आनंदी कुमार, एएनएम अर्चना यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...