देहरादून, अप्रैल 8 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में तुलाज़ इंस्टीट्यूट की आंतरिक शिकायत समिति होप एंड हीलिंग द पावर ऑफ पिंक विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर पता लगाना व सहयोग के महत्व को उजागर करना था। कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने महिलाओं के स्वास्थ्य, आशा के प्रसार और स्तन कैंसर से जुड़े वर्जनाओं को ख़त्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी को सजग, सहायक और जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज की ब्रेस्ट क्लिनिक प्रभारी डा. नेहा महाजन ने स्तन कैंसर से जुड़े चिकित्सीय तथ्यों और भावनात्मक पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने समय पर पता लगाना और सामुदायिक सहयोग को अत्यंत आवश्यक बताया। इस दौरान डॉ....