औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बांसेखाप, फेसर पंचायत कार्यालय एवं कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन रिसियप में सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने निरीक्षण किया। बांसेखाप स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान फटकार भी लगाई गई। उन्होंने ओपीडी पंजी, दवा भंडारण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े अभिलेख का अवलोकन किया। चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं एएनएम से टीकाकरण कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जांच, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क दवा वितरण तथा नियमित स्वास्थ्य जांच से संबंधित जानकारी प्राप्त की। केंद्र परिसर एवं कमरों की साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता की उपेक्षा ...