अलीगढ़, फरवरी 27 -- फोटो, अलीगढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित कार्यक्रम 'आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के तहत 24 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतरौली में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार की सुमनलता शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से एएनएम को यह जानकारी दी कि कैसे एक स्वस्थ, बुद्धिमान और संस्कारवान शिशु का जन्म हो सकता है। इस प्रशिक्षण में सोनिया सिंह, डॉ. अमिता मित्तल और विनीता वार्ष्णेय ने भी योगदान दिया। कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी डॉ. अवेंद्र यादव, डॉ. केशव गौड़, डॉ. सचिन कौशिक, डॉ. अफजल, दिनेश कुमार सहित 32 एएनएम उपस्थित रहीं। डॉ. अमिता मित्तल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान सही देखभाल और संस्कारों को अपनाकर एक स्वस्थ और योग्य पीढ़ी का निर्माण करना है। ...