वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार से टीका उत्सव शुरू हुआ। पूरे माह चलने वाले कार्यक्रम में विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं, पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस दौरान बच्चों को टीबी, पोलियो, खसरा, काली खांसी, गलघोंटू ,टेटनस, डायरिया और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने के लिए टीके लगाए जाएंगे। मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी, बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद ली जा रही है। सीएमओ ने आमलोगों से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों को टीके लगवाने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...