समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- कल्याणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बुनियादी स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार चौधरी की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर उक्त स्वास्थ्य कर्मी के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉ सविता मिश्रा ने उक्त स्वास्थ्य कर्मी का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...