गढ़वा, दिसम्बर 29 -- कांडी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव के तत्वावधान में प्रखंड के सभी प्राइवेट ग्रामीण हेल्थ चिकित्सकों को मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया , कालाजार, जापानी इन्सेफलाइटिस बीमारियों से संबंधित विस्तार प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सक ग्रामीण स्तर तक लोगों के बीच स्वास्थ्य सुविधा बीमारियों के लक्षण के अनुसार पहचान कर इलाज में सुविधा के ख्याल से यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रुप में डॉ वीर प्रताप सिंह, संजय कुमार मिश्रा, एमपीडब्ल्यू अशोक राम मौजूद थे। मौके पर ग्रामीण चिकित्सक राजेश्वर मेहता, अनिल प्रसाद, नंद प्रसाद, रंजीत कुमार मेहता, संजय प्रसाद, सच्चितानंद पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...