नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन (डीएसएचएम) के हजारों कर्मचारी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर आए हैं। अपनी मांगों को अनसुना किए जाने से नाराज इन कर्मचारियों ने 28 जुलाई को पूरे दिन की सांकेतिक हड़ताल का फैसला किया है, जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। टीबी एम्प्लॉई वेलफेयर असोसिएशन के प्रमुख सतविंदर सिंह ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने वाली फाइलें सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रही हैं। हमारी मांगों को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। दिल्ली स्टेट ऑल वर्टिकल प्रोग्राम एक्शन कमिटी की नेता भावना ने भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ खोखले वादे मिलते हैं। अब 8वां वेतन आयोग चर्चा में है, लेकिन हम 7वें व...