सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- अनपरा,संवाददाता। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, परासी के प्रांगण से डी.ए.वी. रन मैराथन" का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें विद्यार्थियों,शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलोत्तेजना के प्रतीक इस आयोजन से स्वास्थ्य, प्रतिस्पर्धा और सामुदायिक भागीदारी का संदेश दिया। प्रातः 7 बजे प्रार्थना व उद्घाटन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे ने धावकों को शुभकामनाएं दी । आयोजन में विभिन्न दूरियों की श्रेणियाँ रखी गई - 2 किमी और 5 किमी (अर्धमैराथन) - ताकि सभी उम्र और क्षमता के प्रतिभागी शामिल हो सकें। इस मैराथन में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन ने जल, ऊर्जा ड्रिंक, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की और स्वस्थ शरीर,स्वस्थ जीवन" का संदेश दिया ।...