विकासनगर, दिसम्बर 4 -- चकराता, संवाददाता। ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बायला के नए भवन का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात गुरुवार को उसका लोकार्पण किया गया। इस भवन के बनने से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, पोषण जागरूकता और विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ गांव में ही आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि यह उपकेंद्र न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करेगा बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा। उद्घाटन के दौरान सभी ग्रामवासियों द्वारा चिकित्सा अधीक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का ढोल दमाऊ की थाप से स्वागत किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए आभार जताया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि यह उपकेंद्र क्षेत्र में सम...