बलरामपुर, मई 2 -- हरैया सतघरवा। विकास खंड की ग्राम पंचायत बरदौलिया में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर है। इस कारण महिलाओं को जांच व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा जाना पड़ता है। कुसुमकली, शबाना, प्रवेश कुमार, रंजीत व सोनू आदि ने बताया कि उपकेंद्र जब से बना है, तब से अब तक संचालित नहीं हुआ। अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि जर्जर उप केंद्रों की सूची भेजी गई है। स्वीकृत होने पर निर्माण अथवा मरम्मत कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...