दरभंगा, सितम्बर 23 -- बिरौल। प्रखंड की पटनिया पंचायत स्थित भैनी गांव में सोमवार को गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के बाद अब गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि गरीबों को अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। सुदूर देहात क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्र के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. भगवान दास, हेल्थ मैनेजर विनय कुमार, पूर्व जिला पार्षद बुच्ची पासवान एवं इंद्र नारायण कुमर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...