दरभंगा, सितम्बर 7 -- बिरौल। बिरौल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जा रहा है। इसी कड़ी में रोहार महमूदा पंचायत में दो नए नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन किया गया। सोनबेहट और रोहार में स्थित इन केंद्रों का उद्घाटन बिरौल सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. भगवान दास और मुखिया पति पृथ्वी चंद्र यादव ने किया। इन दो स्वास्थ्य उपकेंद्रों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। डॉ. भगवान दास ने बताया कि इन केंद्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को अब अपने घरों के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...