गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एकल विद्यालय और राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से चिरौंजिया स्थित पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिरौंजिया पंचायत के मुखिया श्रीकांत दुबे व ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी आदि ने किया। शिविर में लगभग 170 मरीजों का निःशुल्क जांच की गई। ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली ने कहा कि स्वास्थ्य ही उत्तम धन है। हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए। समुचित देखभाल के लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को यह पता भी नहीं रहता है कि उनका बीपी अथवा शुगर बढ़ा हुआ है। जांच के दौरान उन्हें यह यह जानकारी मिलती है। प्रकृति प्रदत्त इस अनमोल जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता-तना...