बहराइच, अप्रैल 22 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) नीति के तहत जनपद के दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंगला चक (रिसिया) और भगवानपुर (महसी) केंद्रीय टीम द्वारा एनक्वास प्रमाणन के लिए उपयुक्त पाए गए। डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी बताते हैं, एनक्वास प्रमाणन एक राष्ट्रीय मानक है, जो स्वास्थ्य केंद्रों को तभी मिलता है जब वे इलाज, दवाएं, सफाई, उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ और मरीजों के सम्मान जैसी जरूरी बातों में पूरी तरह खरे उतरते हैं। जिले के 15 एनक्वास प्रमाणित आरोग्य मंदिरों में अब 12 तरह की पैथोलॉजी, 62 आवश्यक दवाएं और सामान्य आपातकाल सेवाओं सहित आंख, नाक, कान, गला, बर्न, मानसिक स्वास्थ्य, बुजुर्गों की देखभाल जैसी प्रमुख सेवाएं गांव के पास ही मिल रही हैं। कोटवा की सीएचओ ज्योति कहती हैं...