कोडरमा, जनवरी 9 -- सतगावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विक्रम कुमार स्वास्थ्य मेला की तैयारी के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही हुई। घायल विक्रम कुमार को तत्काल उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि विक्रम कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मित्र के रूप में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...