बागपत, अगस्त 7 -- बदलते मौसम में ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को ओपीडी में 1000 से अधिक नए और पुराने मरीज पहुंचे। इन मरीजों में वायरल, सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी और त्वचा संबंधी रोग से पीड़ित थे। चिकित्सकों ने मरीजों को उपचार के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि मौसम बार-बार बदल रहा है। कभी तापमान में गिरावट आ रही है, तो कभी तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है। यहीं वजह है कि लोगों की सेहत बिगड़ रही है। ----- बदलते मौसम में इन बातों का रखें ध्यान खान-पान को लेकर सतर्क रहें, उबला पानी पीएं। घर का खाना खाएं। तली-भुनी चीजों से परहेज करें, चिकित्सक को दिखाने के बाद ही दवा लें। भोजन करने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोएं। घर में किसी भी स्थान पर बारिश का पानी इ...