कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात। जनपद के स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को अपनी स्थापना के दो साल के भीतर बड़ी उपलब्धि मिली है। इसमे आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए जरूरी प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है। इससे यहां अब पीजी की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। प्रमाणपत्र हासिल होने के साथ संस्थान को एनाटॉमी में 2, फिज़ियोलॉजी में 3, बायोकैमिस्ट्री में 3, पैथोलॉजी में 3, माइक्रोबायोलॉजी में 2, कम्युनिटी मेडिसिन में 3 तथा सर्जरी में 3 सीटों पर पोस्टग्रेजुएट (PG) निरीक्षण की पात्रता मिल गई है। मेडिकल कालेज ने स्थापना के मात्र दो वर्षों के भीतर ही यह उपलब्धि हासिल की है। अभी बीते माह ही यहां ज स्नातक (UG) शिक्षा के लिए दूसरा बीच आया है। दो साल पहले ही मेडिकल कालेज को मान्यता प्राप्त हुई थी। उसी अवधि में PG सीटों की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति कर एक अभू...