चम्पावत, अक्टूबर 2 -- चम्पावत। स्वाला में रामलीला मंचन की धूम मची है। छठे दिन दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का मंचन किया। बुधवार को हुई रामलीला में 14 वर्ष का वनवास होने के कारण राजा दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए। जिसके बाद भरत का राजपाठ न करने और वन जाकर राम से मिलने तक की लीला का मंचन किया गया। राम का अभिनय सचिन भट्ट, लक्ष्मण का प्रियांशु भट्ट, सीता का मोहित भट्ट, दशरथ का गोपाल दत्त ने किया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष जगदीश चंद्र, हेम चंद्र भट्ट, जगदीश भट्ट, भुवन भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...