चम्पावत, मई 12 -- चम्पावत। स्वाला ग्राम पंचायत में बैसाखी पर्व में दो दिनी मेले का समापन हुआ। जिसमें देवडांगरों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। बीते रविवार देर रात तक मेले में तमाम कार्यक्रम हुए। सोमवार सुबह देवडांगरों ने पूजा अर्चना कर डोला यात्रा निकाली। प्रधान ममता भट्ट ने बताया कि मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु शिरकत करते हैं। बीडीसी सदस्य हेम चंद्र, जगदीश चंद्र, ईश्वरी दत्त, शंकर दत्त, महादेव नट्ट, डिगर देव, राजू भट्ट आदि ने सहयोग दिया। इधर, दियूरी ग्राम पंचायत के कैलपाल मंदिर में भी दो दिनी मेले का समापन हुआ। यहां बीडीसी सदस्य सुंदर बोहरा, बालम सिंह, रवीश बोहरा, दिनेश बोहरा, प्रवीन नेगी, महेंद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...