चम्पावत, अगस्त 7 -- चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वांला क्षेत्र में लंबे समय से खतरा बना बोल्डर हटा लिया गया है। बारिश में इस बोल्डर के खिसक कर सड़क में गिरने की आशंका था। डीएम मनीष कुमार के निर्देश के बाद गुरुवार को खतरा बने बोल्डर को हटा लिया गया। बोल्डर हटने के बाद वर्तमान में स्वांला क्षेत्र में यातायात सुचारू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...