पौड़ी, अक्टूबर 12 -- जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत घंडियाल की गायत्री पटवाल स्वालंबन की मिसाल बन गई है। कभी घर-गृहस्थी और खेती तक सीमित रही गायत्री ने ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी है। कल्जीखाल ब्लॉक के घंडियाल गांव निवासी गायत्री पटवाल राजराजेश्वरी समूह की सदस्य हैं, जो बुरांश स्वायत्त सहकारिता से जुड़ा है। अगस्त 2024 में इस सहकारिता को ग्रामोत्थान परियोजना के तहत अंगीकृत किया गया। गायत्री पहले घर के कार्य और खेती तक ही सीमित थी। उनके पास एक गाय थी और वे कृषि कार्य के साथ परिवार का भरण-पोषण करती थी। वर्ष 2023 में उन्होंने टैंट एवं कैटरिंग व्यवसाय शुरू किया, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते बड़ा विस्तार नहीं कर पा रही थी। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत गायत्री...