रामपुर, मई 5 -- स्वार रोड पर देर शाम लगे 15 किलोमीटर जाम से राहगीर परेशान हो गए। थाना पुलिस जगह जगह टुकड़ियों में बंटकर जाम खुलवाने में लगी हुई है। रविवार शाम आंधी बारिश के दौरान स्वार रोड पर एक बबूल का पेड़ टूटकर गिर गया। सड़क पर गिरा पेड़ जाम का सबब बनने लगा। कुछ देर के अंदर ही दूर तक वाहनों की कतारे लग गई। इस दौरान हुई बारिश से राहगीरों को काफी दिक्कत हुई। समोदिया से लेकर खौद चौराहे तक राहगीर भीषण जाम की चपेट में आ गए। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। खौद चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस बल के साथ जाम खुलवाने के लिए एक्टिव हो गए। उधर मुर्सैना चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार भी जाम खुलवाने के लिए पुलिस के साथ सड़क पर उतर गए। पुलिस ने सड़क पर गिरे पेड़ को किसी तरह हटवाया। उधर थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल भी मौके पर पहुंच गए। करीब दो घ...