रामपुर, जनवरी 6 -- नगर में सोमवार को रामपुर-बाजपुर मार्ग पर भीषण जाम लग गया। जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि राहगीरों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु कराया। रामपुर-बाजपुर मार्ग पर तहसील भवन से लेकर बिजली घर तक दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर सामान बाहर रख अतिक्रमण कर रखा है। वहीं ई-रिक्शा और ठेली चालकों द्वारा सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने के कारण मार्ग तंग हो गया है। इसके चलते आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। बिलासपुर तिराहे पर जाम लगने से रामपुर-बाजपुर और बिलासपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया...