रामपुर, अक्टूबर 8 -- भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से मंगलवार को भव्य वाल्मीकि संदेश यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने किया।संदेश यात्रा का शुभारंभ श्री सनातन धर्म रामलीला मैदान से हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वाल्मीकि मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि भगवान वाल्मीकि केवल वाल्मीकि समाज के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू धर्म के पूज्यनीय महर्षि हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण मानवता, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए और शिक्षा को अपनाकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर...