पटना, फरवरी 22 -- भगवान परशुराम जागरण मंच की ओर से शनिवार को आईएमए हॉल में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व भगवान परशुराम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने किया। आए लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानंद किसान नेता के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे। स्वामी जी ने नारा दिया था.. जो अन्न-वस्त्र उपजाएगा, वहीं कानून बनाएगा। इस अवसर पर चुन्नू शर्मा, कुमोद शर्मा, अशोक सिंह, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...