वाराणसी, अगस्त 11 -- वाराणसी। द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का 67वां अवतरण दिवस सोमवार को मनाया गया। केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में इस अवसर पर आचार्य किरण गौतम, कृष्ण कुमार द्विवेदी, किरण शास्त्री, शिवाकांत मिश्रा ने रुद्राभिषेक किया। स्वामी सदानंद सरस्वती की चरण पादुका का पूजन कर उनकी तस्वीर की आरती उतारी गई। यजमान दीपेंद्र सिंह ने सपत्नीक पूजन किया। इस अवसर पर संजय पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, रंजन शर्मा, आशुतोष तिवारी, उज्ज्वल पाण्डेय, दिनेश तिवारी, शुभम दुबे, कीर्ति रघुवंशी, अमला यादव, राजेंद्र यादव, गिरिजा सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...