आरा, दिसम्बर 23 -- आरा,निज प्रतिनिधि। शहर के आर्य समाज मंदिर स्थित श्रद्धानंद भवन में मंगलवार को स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का 99 वां बलिदान दिवस मनाया गया। स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने कहा कि स्वामी जी का उदेश्य समाज को जोड़ना था ना कि धर्म व जाति के नाम पर बांटना। कहा कि वेद सर्वोपरी ग्रन्थ है। इसी के बल पर भारत विश्व गुरु बना। आर्य समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति बलिदान दिवस मनाया गया। मैकाले के शिक्षा से संस्कार विहीन भारत के खिलाफ स्वामी जी ने गुरुकुल की स्थापना की थी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, रामानंद प्रसाद आर्य, सिद्धेश्वर वर्मा, सुखलाल प्रसाद, विद्यासागर, श्री वेद आनंद विद्याभूषण, संजय, प्रो हरि नारायण आर्य, डॉ सुरेंद्र प्रसाद,आरबी सिंह, उमे...