लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से मंगलवार को स्वामी श्रद्धानंद का 99 वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में इकाई की अध्यक्ष अनीता वरमानी और अनुयाइयों ने स्वामी जी को पुष्प अर्पितकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र का जाप से हुई। आलमबाग के चन्दर नगर स्थित गुलाब वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में डा. निष्ठा विद्यालंकार ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी श्रद्धा, त्याग, दढ़ता, समर्पण, आत्मविश्वास की मिशाल थे। आचार्य विमलेश ने कहा स्वामी जी साक्षात श्रद्धा और साहस की प्रतिमूर्ति थे। कार्यक्रम में स्वामी श्रद्धानंद वीर बलिदानी...जैसे भजन गाये गये। इस अवसर पर सुमन पांडेय, अरुण वरमानी, रण सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...