देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आर्य उप प्रतिनिधि सभा ने आर्य समाज मंदिर लक्ष्मण चौक में स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शराब बंदी और नशा मुक्ति पर आंदोलन पर जोर दिया गया। कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद भारत के शिक्षाविद्, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवी थे, उनके कामों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, वह शराबबंदी के प्रबल समर्थक थे। कार्यक्रम में आचार्य धनंजय, प्रो. नवदीप कुमार, प्रदीप मिश्रा, प्रेम प्रकाश शर्मा, शत्रुघ्न कुमार मौर्य, अशोक कुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह तोमर, धर्मवीर तलवार, राजकुमार टांक, ईश्वर पाल सिंह, धर्मपाल शर्मा, सुषमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...