हापुड़, जनवरी 12 -- नगर के शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल भारतीय युवा ऊर्जा का प्रतीक 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. रूप नारायण मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। गौरतलब है की डॉ. रूप नारायण चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय वनस्पति शास्त्र विभाग से सेवानिवृत प्रोफेसर है और वर्तमान में रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के प्रबंधक हैं। उन्होंने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महान् व्यक्तित्व को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने उद्बोधन में डॉ. रूपनारायण ने स्वामी विवेकानंद ...