प्रयागराज, सितम्बर 21 -- झूंसी। संकीर्तन भवन न्यास ट्रस्ट नई झूंसी के पूर्व मंत्री एवं संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्वामी रामानुजाचार्य का रविवार भोर में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वामी रामानुजाचार्य के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर प्रभुदत्त ब्रह्मचारी आश्रम परिसर में लाया गया। यहां पर संतों के साथ अनुयायियों ने अंतिम दर्शन किया। जिसके बाद स्वामी रामानुजाचार्य का अंतिम संस्कार दारागंज के दशाश्वमेध घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र बृजेश ब्रह्मचारी ने दिया। इस मौके पर विजयानंद, अधिवक्ता अशोक शुक्ला, डॉ सियाराम त्रिपाठी, प्रेमचंद्र मिश्र सहित उनके परिजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...