बलिया, सितम्बर 27 -- पूर। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्वामी महाविद्यालय खरसरा में पुरुष व महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्त ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर खेली गई। पुरुष वर्ग के फाइनल में नरहेजी महाविद्यालय नरही नगरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में संबंधित टीम ने जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीमों को प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, क्रीड़ा संयोजक कुलबदन सिंह व सचिव विवेक सिंह ने मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्रीड़ा संचालक प्रकाशचंद मौर्य, सुलेन्द्र यादव, संतोष सिंह, अभय सिंह, स्थिल सिंह, राजीव वर्मा, वित्तेय वर्मा, बच्चा सिंह, अमीर, आशीष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...