संभल, अक्टूबर 4 -- हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिविल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में स्वामी प्रसाद मौर्य व नवाब इकवाल महमूद के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस मामले में सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी । दिल्ली निवासी हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने अपर न्यायिक मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत में 21 अगस्त को सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ याचिका दायर की थी। दोनों के खिलाफ कांवड यात्रा के दौरान शिव भक्तों व कांवडियों को गुंडा व अराजक तत्व बताए जाने के आरोप में याचिका दाखिल की गई है । इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, अब इस मामले में 10 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...