रायबरेली, अगस्त 30 -- ऊंचाहार,संवाददाता। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सवर्ण समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को क्षेत्र के एक चौराहे पर इकठ्ठा हुए लोगों ने स्वामी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंककर विरोध जताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। शनिवार को क्षेत्र के ऐहारी बुजुर्ग के देवगंज तिराहे पर विजय शुक्ल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। विजय शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर विनोद मौर्य सुशील नामक व्यक्ति सवर्ण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से विनोद मौर्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वही गिरफ्तारी न होने पर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। कार्यक्रम में सुनील ...