रांची, जनवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में गुरुवार को स्वामी परमहंस योगानंद की 133वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि स्वामी निर्वाणानंद गिरी थे। समारोह की शुरुआत में प्रोफेसर इंचार्ज प्रगति बख्शी ने स्वागत वक्तव्य दिया। उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर 59 वर्षों की यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया और शैक्षणिक सत्र 2024-25 की उपलब्धियों को साझा किया। विद्यार्थियों ने स्वामी परमहंस योगानंद की जीवन यात्रा का प्रभावशाली नाटकीय मंचन किया और योग की विभिन्न कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रह्मचारी आराध्यानंद ने स्वामी जी के जन्मोत्सव की सार्थकता और आधुनिक युग में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। संचालन आदित्य, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरएस डे द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञा...