गंगापार, सितम्बर 16 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। गजा संस्था के अधिकारियों की सूचना पर पकरी सेवार के गंगा तट पर स्थित स्वामी पगलांनद आश्रम के पास निर्मित रहे पिलर को एसडीएम मेजा ने जेसीबी से ढहवा दिया। इसके बाद वह तुरंत चले गए, इस बात की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, पिलर के ढहाए जाने पर एसडीएम व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य करवा रही गजा संस्था के प्रति आक्रोश जताया। अधिवक्ता दीपक शुक्ल ने कहा कि जिस जमीन पर स्वामी पगलानंद आश्रम के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, वह जमीन आज भी कुटी कोट स्वामी पगलानंद के नाम दर्ज है। जब अभी तक वाटर ट्रींटमेंट प्लांट के नाम जमीन दर्ज नहीं है, तब स्वामी पगलानंद आश्रम के पास निर्मित हो रहे पिलर को ढहाए जाने का औचित्य कहां से निकल रहा है। एसडीएम मे...