मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। लाल बाग स्थित स्वामी नारदानंद ऋषि आश्रम ने तीर्थ स्थली नैमिषारणय अध्यात्म विद्यापीठ अधिष्ठाता संत शिरोमणि ब्रह्मर्षि जगदाचार्य स्वामी नारदानंद सरस्वती महाराज की जयंती 27 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया है। संयोजक आरए शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर की सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक गुरु के चरण पादुका पूजन, गणेश पूजन,भगवान के अर्चन पूजन आदि होगा। कीर्तन भी किया जाएगा। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक और अंत में भंडारा होगा। बैठक में आरए शर्मा और बाबा संजीव आकांक्षी सहित नत्थू राम, कुलदीप गुप्ता, मूल चंद,केके सिंह, शंकर लाल गुप्ता, अमित शर्मा, राघव शर्मा, धन सिंह कध्यप, आशुतोष शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...