आगरा, अगस्त 24 -- आगरा भार्गव सभा, महिला सभा और युवा संघ की ओर से आर्य समाज मंदिर, जयपुर हाउस में संत चरणदास का जन्मोत्सव मनाया गया। बृजेश ने संत जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चरणदास महाराज ऐसे समय में अवतरित हुए जब समाज अंधविश्वास और अत्याचारों से जर्जर था। सभा अध्यक्ष मनोज भार्गव ने कहा कि चरणदास महाराज ज्ञान, साहित्य और विद्वता में निपुण थे। उन्होंने 21 ग्रंथ और वाणियों की रचना की। समारोह में चरणदास स्वामी की झांकी सजाई गई और समाज के लोगों ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। संचालन विशाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दया सरन, राजेश, राजुल, कपिल, संगीता, अल्पा,अनीता, अनामिका, खुशहाल, अभिनव, आलोक आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...