मेरठ, मई 10 -- गंगानगर। भारत की सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान के आक्रमण को लगातार विफल किया जा रहा है। सरकार और सेना को जहां हमारी जरूरत होगी हम उनके साथ खड़े हैं। ये बातें शुक्रवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने डिफेंस कॉलोनी में कही। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद तीन दिनों के प्रवास पर डिफेंस कॉलोनी निवासी कारोबारी सुदीप अग्रवाल के आवास पर ठहरे थे। शुक्रवार सुबह जाने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान के आक्रमण को नाकाम किया जा रहा है। उन्होंने आगामी दो महीनों में छत्तीसगढ़ में होने वाले दो धार्मिक अनुष्ठानों को निरस्त कर दिया है। इस समय देश की जो परिस्थिति है ऐसे में सभी मतभेदों को भुलाकर एकजुटता के साथ खड़े होने की जरूरत है। कहा कि उन्होंने एनसीसी का प्रशिक्षण लिया हुआ है। सैन्य ...