अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। श्री बालदेशिक सोपान ट्रस्ट की एक बैठक मंगलवार को रघुकुल सदन, देवकाली में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से स्वामी अनंताचार्य को ट्रस्ट विरोधी एवं तोताद्री मठ विभीषण कुंड अयोध्या में ट्रस्ट विरोधी गतिविधियों और वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त होने के कारण ट्रस्ट के सदस्य पद से हटा दिया गया है। बैठक के बाद आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया गया कि स्वामी जी को ट्रस्ट के अध्यक्ष पद व मठ के महंत पद से पहले ही हटाया जा चुका है इसके अलावा स्वामी दामोदरा चार्य उर्फ दिनेश मिश्रा को ट्रस्ट का नया अध्यक्ष व मठ का नया महंत नियुक्त किया गया है। वसंत कुमार पांडेय , नरेंद्र शर्मा व ज्योति प्रसाद तापड़िया को ट्रस्ट का नया सदस्य नियुक्ति किया गया है। बताया गया कि ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों को सुचारू रूप से संच...