धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद,वरीय संवाददाता बैंक मोड़ एसी मार्केट के पास स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर का मंगलवार को 41वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वामीनारायण मंदिर में विराजमान श्री घनश्याम महाराज, श्री लक्ष्मी नारायण देव, श्री राधाकृष्ण देव, श्री नीलकंठ महादेव, श्री विघ्न विनाशक देव एवं श्री कष्टभंजन देव की विधिवत पूजा की गई। इसके बाद भजन कीर्तन और महाआरती की गई तथा भगवान स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल और मेवे इत्यादि का अन्नकूट भोग लगाया गया। मौके पर मंदिर कमेटी के नौतम चौहान, प्रवीण चौहान, प्रभुलाल मनजी चौहान, राजेश चावड़ा, यमेश त्रिवेदी, दिनेश ठाकर, दीपेश याज्ञनिक, दीपक रावल, लक्ष्मीकांत चावड़ा, शैलेश रावल, जयेश रावल, दिलेश चुडासमा, संजय पटेल, महेन्द्र जोशी, भुजंगी पंड्या, अर्चना रावल, नैना पटेल...