मथुरा, मई 23 -- स्वामीघाट स्थित महालक्ष्मी मंदिर में हुई व्यापारियों की बैठक में सर्वसम्मति से श्याम सुंदर अग्रवाल अध्यक्ष, राधा रमन रुहेला व प्रदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल महामंत्री, सुमित अग्रवाल मंत्री, विष्णु भगत कोषाध्यक्ष, प्रदीप चूड़ी संगठन मंत्री व राजकुमार शर्मा प्रचार मंत्री चुने गए। वहीं लक्ष्मण प्रसाद खंडेलवाल, बाबूलाल खंडेलवाल व विकास जिंदल को समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्वामी घाट व्यावसायिक समिति का इतिहास गौरवपूर्ण है। नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग ने कहा कि इस समय संपूर्ण नगर में विभिन्न बाजारों में स्थित क्षेत्रीय समितियों के गठन का कार्य चल रहा है। इसी श्रृंखला में आज इस समिति का गठन हुआ है। संपूर्ण नगर में लगभग 70 व्यावसायिक इकाइयों को...