बरेली, सितम्बर 29 -- फोटो : अजय 01 बरेली। जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा स्वाति सिंह को डीआईओएस कार्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने अपनी कुर्सी सौंपी। कीर्ति मौर्य को सह जिला विद्यालय निरीक्षक तो पावनी सिंह को वित्त एवं लेखाधिकारी की कुर्सी सौंपते हुए कार्यभार दिया गया। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने तीनों ही छात्राओं को काम के बारे में जानकारी दी। सभी को कार्यालय का भ्रमण कराया। डीआईओएस बनी छात्रा स्वाति को फाइल चेक, डिस्पैच, इंडेक्स आदि की जानकारी दी तो सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनीं कीर्ति को टीसी बनाना, काउंटर साइन, कोर्ट केस आदि की जानकारी दी गई। वित्त एवं लेखाधिकारी बनीं पावनी सिंह को वित्तीय लेनदेन का तरीका समझाने के साथ बिल बनाना, सैलरी आदि की जानकारी दी गई।

हिंदी ...