बलिया, नवम्बर 4 -- बलिया, संवाददाता। बलिया जिला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय 'बलिया महोत्सव' का गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार की देर शाम भव्य समापन हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अम्बरीष तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. एके गुप्त और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। समापन समारोह में जिले के साथ ही बाहर से आए कई ख्यातिलब्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अतिथियों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा ने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गीत जैसे ही गाया पूरा सभागार जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। लखनऊ से आए सुरेश कुशवाहा ने भी दिवंगत लोकगीत गायक बालेश्व...