कुशीनगर, नवम्बर 25 -- कुशीनगर। जिस गाय चोरी के मामले में रामकोला एसएचओ राजप्रकाश सिंह लाइन हाजिर हुए उसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। अब इस खुलासे की जिम्मेदारी जिले स्वाट टीम को सौंपा गया है। टीम रामकोला में जमी हुई है और जगह जगह छापेमारी कर तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। रामकोला थाना क्षेत्र के बंधवा में बीते 6 सितंबर की रात में थाना क्षेत्र के बंधवा निवासी हरिशंकर मणि की दुधारू गाय उनके दरवाजे से चोरी हो गई। इसकी तहरीर उन्होंने थाने पर दी और कार्रवाई न होने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की थी। इस पर एसपी ने एसएचओ राज प्रकाश सिंह को चोरी की घटना की जानकारी न होने के कारण लाइन हाजिर कर दिया। उनके लाइन हाजिर होने के बाद भी गाय चोर अब तक नहीं पकड़ा जा सका। अब इसके खुलासे का जिम्मा स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह व राहुल सिंह के अलावा...